सोनू करवरिया की रिपोर्ट
नरैनी(बांदा): कोतवाली क्षेत्र के लोधिन पुरवा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके घर के दरवाजे पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर एसडीएम सत्य प्रकाश और पुलिस बल ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा भेज दिया है।
घटना का विवरण
लोधिन पुरवा गांव निवासी बाबू राजपूत के 42 वर्षीय बेटे राम लखन राजपूत का शव सुबह करीब 7 बजे घर के दरवाजे पर पड़ा मिला। यह दृश्य देखकर परिवार के लोग और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। जब सुबह परिजन दरवाजा खोलने बाहर निकले, तो शव को देखकर उनकी चीख निकल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच के लिए नमूने इकट्ठा किए, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। शव के शरीर पर किसी प्रकार की मारपीट के निशान नहीं मिले, हालांकि पैर में किसी के काटने का निशान पाया गया है।
परिवार की स्थिति और मृतक का जीवन
राम लखन राजपूत किसान थे और उनके पास केवल एक बीघा जमीन थी। बाकी तीन बीघा जमीन वे बटाई पर लेकर खेती करते थे। उनके परिवार में पत्नी राजा बाई, दो जवान बेटियां श्रद्धा और आरती, और एक नाबालिग बेटा श्रवण है। बड़ी बेटी श्रद्धा का विवाह इसी वर्ष तय हुआ था। परिवार का भरण-पोषण राम लखन के ही भरोसे चलता था, और उनकी अचानक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक की पत्नी राजा बाई ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे राम लखन खेत पर गेहूं में पानी लगाने गए थे। शाम को वे घर लौटे, खाना खाया और सोने चले गए। इसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला कि यह हादसा कब और कैसे हुआ।
ग्रामीणों में संशय और प्रशासन का बयान
राम लखन की संदिग्ध मृत्यु से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं, लेकिन कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। ग्रामीणों और स्वजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।
एसडीएम सत्य प्रकाश ने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।