Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:18 am

11 किलो 600 ग्राम अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

284 पाठकों ने अब तक पढा

 सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा/नरैनी। पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में जनपद में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी। आज, 12 दिसंबर 2024 को क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस चौकी करतल क्षेत्र की टीम ने ग्राम रामपुर में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने राजाराम पुत्र राम सजीवन पटेल को 11 किलो 600 ग्राम अवैध हरे गांजे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 313/2024 के तहत धारा 8/20A (NDPS एक्ट) के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे विधिक प्रक्रिया के अनुसार बांदा के माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

उपनिरीक्षक: रवि कुमार, प्रधान आरक्षी: राजेश कुमार, आरक्षी: उपेंद्र कुमार, आरक्षी: नरेंद्र कुमार, आरक्षी: जितेंद्र कुमार, आरक्षी: अनिल कुमार, महिला आरक्षी: छाया देवी

पुलिस का सतर्क अभियान

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि बांदा पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रही है। पुलिस की इस सक्रियता से अपराधियों में भय का माहौल है। क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि ऐसे अभियानों को आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा ताकि समाज में अवैध मादक पदार्थों का प्रसार रोका जा सके।

इस सफल अभियान के लिए पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment