Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:12 pm

…इसी नाली में डुबो दूंगा’; खराब गुणवत्ता वाले नवनिर्मित नाली देख जेई पर बरसे डीएम

377 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चल रहे नाले के निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायतों पर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कड़ा रुख अपनाया। शुक्रवार को नघेटा रोड से लेकर आवास विकास होते हुए सर्कुलर रोड तक के निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करते समय उन्होंने खराब गुणवत्ता देख ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान डीएम का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट लगाने की बात कहते हुए चेतावनी दी कि, “इसी नाले में डुबो दूंगा, सही हो जाओगे।”

गुणवत्ता विहीन नाले पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

नाले के निर्माण की स्थिति दयनीय थी। जगह-जगह गड्ढे और अधूरे कार्य देखकर डीएम ने नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर (जेई) को फटकार लगाते हुए कहा कि ठेकेदार के खिलाफ कड़ी रिपोर्ट दर्ज की जाए। उन्होंने ईओ (कार्यकारी अधिकारी) और जेई को भी चेताया कि यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ था, और कई घंटे तक चले इस निरीक्षण के कारण सभी के पसीने छूट गए।

बरसात में जलभराव की समस्या

हरदोई शहर में बारिश के मौसम में जल निकासी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। नघेटा रोड पर नाले का निर्माण कार्य इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शुरू किया गया था। हालांकि, ठेकेदार और नगर पालिका की मिलीभगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसका परिणाम यह हुआ कि अधूरे नाले के कारण सड़क पर जलभराव और गड्ढे बन गए, जिससे पिछले 48 घंटों में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस स्थिति को देखते हुए जिला अधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी गति और घटिया गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी जताई।

तीन दिनों में फिर होगा निरीक्षण

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाले की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि तीन दिनों के भीतर निर्माण कार्य की फिर से जांच की जाएगी। यदि उस समय तक खामियां बरकरार रहीं, तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि नाले में इस्तेमाल हो रहे पत्थरों की गुणवत्ता भी खराब है, जिन्हें दोबारा सही तरीके से लगाने का निर्देश दिया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष को भी दी नसीहत

निरीक्षण के अंत में जिला अधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर को भी चेताया कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी न हो और जनता को जलभराव की समस्या से जल्द से जल्द राहत मिले।

इस निरीक्षण के बाद उम्मीद की जा रही है कि नाले का निर्माण कार्य सही गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा होगा और हरदोई के लोगों को जल जमाव की समस्या से राहत मिलेगी।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment