Explore

Search
Close this search box.

Search

21 December 2024 2:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

बैंक मित्र, शाखा प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

102 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी। चेयरमैन, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार के आदेश पर गिरवा थाना पुलिस ने बैंक मित्र, शाखा प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामला इंडियन बैंक, खुरहण्ड शाखा से जुड़ा है, जहां खाताधारकों के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई।

गिरवा थाना क्षेत्र के छिबाह गांव के निवासी खुरहण्ड स्टेशन की आशा, रामकृपाल और आरती ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके इंडियन बैंक, खुरहण्ड शाखा में खाते हैं। आशा ने बताया कि उनके खाते से 42,000 रुपए धोखे से निकाल लिए गए। वहीं, रामकृपाल के खाते से 1,61,750 रुपए की अवैध निकासी की गई। इसके अलावा, रामकृपाल के नाम पर दो एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) कुल 2,60,000 रुपए की थीं, जिन्हें बैंक मित्र संदीप, शाखा प्रबंधक और कैशियर ने मिलीभगत कर भुना लिया और धोखे से उनसे कागजात पर हस्ताक्षर भी करवा लिए।

शिकायत में यह भी कहा गया कि रामकृपाल को एफडी की राशि दी ही नहीं गई। इसी प्रकार, आरती के खाते से 53,000 रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए। आशा ने आरोप लगाया कि उनकी अपनी एफडी की राशि 1,20,000 रुपए भी हड़प ली गई है। इसके अलावा, उनकी पासबुक बैंक मित्र के पास जमा है, जिसे मांगने पर भी नहीं लौटाया जा रहा है।

जब उन्होंने बैंक खाते की स्टेटमेंट निकलवाई, तब इस घोटाले का खुलासा हुआ। मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने बैंक मित्र संदीप, शाखा प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की संभावना जताई है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़