Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 7:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक लिंग मैं हूं’, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी ने लगाया हिंदू आस्था के अपमान का आरोप

204 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे भाजपा ने हिंदू आस्थाओं का अपमान करार दिया है। खड़गे ने सभा में खुद की तुलना ज्योतिर्लिंग से करते हुए कहा, “मैं हिंदू हूं, मेरा नाम मल्लिकार्जुन खड़गे है। 12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक लिंग मैं हूं। मेरे पिता ने मेरा ऐसा नाम रखा।”

उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने खड़गे के इस बयान को हिंदू धर्म और आस्था का अपमान बताया। पूनावाला ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी का इतिहास हिंदू आस्था का अपमान करने का रहा है। पहले कांग्रेस ने श्रीराम का अपमान किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ‘नाच-गाना’ कहा। अब मल्लिकार्जुन खड़गे भगवान शिव का अपमान कर रहे हैं।”

भाजपा ने खड़गे पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा नेताओं ने खड़गे के बयान को हिंदू समाज का अपमान बताते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से हिंदू धर्म और उनकी मान्यताओं पर सवाल उठाती रही है। भाजपा का आरोप है कि खड़गे ने अपनी तुलना ज्योतिर्लिंग से कर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

शहजाद पूनावाला ने कहा, “क्या कांग्रेस किसी दूसरे धर्म को लेकर इस प्रकार की टिप्पणी कर सकती है? कांग्रेस का वोट बैंक हासिल करने के लिए यह नया तरीका है। खड़गे को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।” भाजपा ने यह भी कहा कि नाम शिव होने से कोई भगवान शिव नहीं बन सकता।

कांग्रेस का पलटवार

सभा में अपने बयान के दौरान खड़गे ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी हमेशा सेक्युलर रही है। मैं चाहता हूं कि सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोग मिलकर रहें। लेकिन भाजपा लोकतंत्र में मिली शक्ति का दुरुपयोग कर रही है। वे नैतिकता की बातें करते हैं, लेकिन अनैतिक काम करते हैं।”

खड़गे ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ईवीएम से वोट चुराती है, चुने हुए विधायकों को खरीदती है, पेंशन खत्म करती है, और किसानों की एमएसपी छीनती है।

राजनीतिक विवाद और प्रतिक्रियाएं

खड़गे के बयान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जहां भाजपा इसे हिंदू धर्म का अपमान मान रही है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि भाजपा इस मुद्दे को भटका कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

अब देखना होगा कि इस विवाद पर खड़गे और कांग्रेस की ओर से आगे क्या रुख अपनाया जाता है और भाजपा इसे किस प्रकार चुनावी मुद्दा बनाती है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़