Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 10:20 pm

200 रुपए की बात…पडोसी की चुराई बकरी, पकड़ में आया तो कहानी ये आई सामने

137 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरियावां थाना क्षेत्र के हिंगुवापुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को बकरा चुराते हुए पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने युवक से इस चोरी के पीछे की वजह पूछी, तो उसने जो कहानी सुनाई, उसने सभी को हैरान कर दिया।

तीन दिन पहले हुए थे 200 रुपये चोरी

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक, जिसकी पहचान जिद्दी के रूप में हुई है, मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है। उसने बताया कि तीन दिन पहले, काम से लौटने के बाद उसने अपनी पैंट खूंटी पर टांगी थी, जिसमें 200 रुपये रखे हुए थे। कुछ देर बाद जब उसने पैंट की जेब देखी, तो रुपये गायब थे।

रुपयों की चोरी से परेशान जिद्दी ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए गांव के एक व्यक्ति का बकरा चुराने का फैसला किया। उसने योजना बनाई कि बकरे को बेचकर चोरी हुए पैसों की भरपाई करेगा। रविवार को जब गांव के एक खेत में बकरा चर रहा था, तो उसने मौके का फायदा उठाया और उसे उठाकर ले जाने लगा।

ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई

हालांकि, जिद्दी की यह चोरी सफल नहीं हो सकी। ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से में ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे बंधक बनाकर बैठा दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से जिद्दी को छुड़ाया। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया।

आरोपी और ग्रामीणों पर हो रही कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी जिद्दी के खिलाफ बकरा चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, उसकी पिटाई करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब दोनों मामलों की जांच कर रही है।

गांव में चर्चा का विषय बनी घटना

यह घटना अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीण जहां युवक के चोरी के प्रयास पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं पुलिस द्वारा पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात पर भी चर्चा हो रही है।

फिलहाल, पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है और सभी तथ्यों को सामने लाने का प्रयास कर रही है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment