अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां तरकुलवा के पथरदेवा नगर पंचायत कस्बे के सिनेमा रोड पर एक युवक को खंभे से बांधकर लाठी-डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पीटा गया। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जब गोरखपुर से आई एक बारात इलाके के एक गेस्ट हाउस में ठहरी थी।
घटना का विवरण
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिटाई का शिकार हुआ युवक उसी बारात में शामिल था। बताया जा रहा है कि रात के समय युवक शराब के नशे में बारात से अलग होकर भटक गया और गलती से पास के कुचया वार्ड नं. 5 में पहुंच गया। वहां उसने एक स्थानीय निवासी के घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाना शुरू कर दिया।
जब घर के मालिक ने दरवाजा खोला तो उसे अंजान युवक देखकर शक हुआ और उसने चोर-चोर का शोर मचा दिया। इलाके में एक दिन पहले ही चोरी की घटना होने के कारण लोग पहले से सतर्क थे। शोर सुनकर आस-पास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए और उन्होंने युवक को पकड़ लिया।
खंभे से बांधकर पिटाई
गुस्साए लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे पास के एक बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों और लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक नशे में होने के कारण अपनी बात स्पष्ट तरीके से नहीं कह पा रहा था, जिससे लोगों का शक और बढ़ गया।
इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की सूचना किसी ने तरकुलवा थाने को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाया और थाने लेकर आई।
पुलिस ने बताया कि युवक को गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि युवक नशे में भटककर गलत जगह चला गया था। यह मामला चोरी का नहीं निकला।
परिजनों को सौंपी जिम्मेदारी
युवक की पहचान और हालात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। सुबह परिजन थाने पहुंचे और युवक को अपने साथ घर ले गए।