Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

खेलते खेलते चार मासूम पोखरी में गिरे, दो की मौत दो की हालत नाजुक

357 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया। जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। तरकुलवा क्षेत्र के नरहरपट्टी गांव में खेलते-खेलते चार मासूम बच्चे पोखरी में डूब गए। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। दोनों घायल बच्चों का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे का शिकार हुए चारों बच्चे एक ही पट्टी के रहने वाले हैं, जिससे गांव में शोक का माहौल है।

खेलते-खेलते पोखरी में गिरे बच्चे

घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की है। गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर के पास पोखरी खुदवाई थी। उसी के पास धूपशरण शर्मा की ढाई साल की बेटी प्रीति, संजय शर्मा का चार साल का बेटा अनुभव, अनिल शर्मा की चार साल की बेटी गुड़िया और नागेंद्र शर्मा का दो साल का बेटा युवराज खेल रहे थे। खेलते-खेलते चारों बच्चे पोखरी की तरफ बढ़ गए और अचानक उसमें गिरकर डूबने लगे।

घटना के वक्त वहां मौजूद एक महिला ने बच्चों को डूबते देखा और जोर से चीख-पुकार मचाई। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को पोखरी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी बच्चे अचेत हो चुके थे।

दो बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने तुरंत सभी बच्चों को सीएचसी तरकुलवा पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखकर चारों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने प्रीति और अनुभव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गुड़िया और युवराज को गंभीर हालत में पीआईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों बच्चों की हालत अभी भी चिंताजनक है।

गांव में शोक का माहौल

इस दर्दनाक घटना से नरहरपट्टी गांव में मातम छा गया है। एक ही पट्टी के चार बच्चों के साथ हुए इस हादसे ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव के लोग अब प्रशासन से इस तरह के हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़