ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के जम्मैयतपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने बीमार पति की हत्या अपने देवर और भाई के साथ मिलकर कर दी। इस हत्या की वजह महिला के अपने देवर के साथ कथित अवैध संबंध बताए जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
गांव के रहने वाले कलीम का शव गांव के बाहर एक खाली पड़े प्लॉट में बरामद हुआ। कलीम के शरीर पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमले के गंभीर निशान पाए गए, जिससे उसकी निर्मम हत्या की पुष्टि हुई। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
हत्या की योजना और घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि कलीम लंबे समय से बीमार चल रहा था। बीमारी के दौरान उसकी पत्नी के अपने देवर से अवैध संबंध बन गए थे। बीमारी के इलाज और पति की देखभाल से तंग आकर पत्नी, देवर और अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई।
हत्या की रात, तीनों ने मिलकर पहले कलीम पर डंडों से हमला किया और उसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद तीनों आरोपी रातभर शव को ठेले पर लेकर इधर-उधर घूमते रहे, लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें कोई उपयुक्त स्थान नहीं मिला। आखिरकार, उन्होंने कलीम के शव को गांव से थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक खाली प्लॉट में फेंक दिया।
पुलिस की तफ्तीश और खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार सिंह, सीओ सिटी अमन सिंह और फील्ड यूनिट की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन की और परिजनों से पूछताछ शुरू की।
ग्रामीणों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जब कलीम के घर की तलाशी ली, तो एक बक्से से खून से सना हुआ डंडा बरामद किया, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके भाई और देवर को हिरासत में ले लिया।
पुलिस का बयान
इस जघन्य हत्या की घटना पर एएसपी प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला अवैध संबंध और बीमारी के चलते उत्पन्न तनाव का लग रहा है। पुलिस अभी सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। जल्द ही सभी तथ्यों को सामने लाया जाएगा और न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का क्या कहना है?
गांव के लोगों का कहना है कि कलीम की बीमारी के चलते उसकी पत्नी ने उसका ख्याल रखना छोड़ दिया था और इसी दौरान उसके अपने देवर से अवैध संबंध बन गए थे। इस अवैध संबंध की वजह से ही तीनों ने मिलकर कलीम की हत्या कर दी।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस घटना ने जम्मैयतपुर गांव को झकझोर कर रख दिया है, जहां लोग इस निर्मम हत्या को लेकर स्तब्ध हैं।