Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 10:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“पांच दिन से क्या बाल काट रहे थे…., FIR के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से नाराज डीएम ने कोतवाल को पढिए और क्या क्लास लगाई

112 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर। ज़िले के लोटन थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी (डीएम) राजा गणपति आर ने थाना प्रभारी (कोतवाल) को कड़ी फटकार लगाई। मामला ग्रामीणों की शिकायत पर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न करने का है।

डीएम ने पांच दिन पहले कोतवाल को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन कोतवाल ने आदेश का पालन नहीं किया। इस लापरवाही पर डीएम ने कोतवाल की जमकर क्लास ली और यहां तक कि उन्हें ‘लाइन हाजिर’ होने की सलाह दे डाली।

फटकार का वीडियो हुआ वायरल

यह घटना तब प्रकाश में आई जब डीएम की फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में डीएम को लोटन थाना प्रभारी को आदेश की अवहेलना पर कड़ी फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है। डीएम ने कोतवाल से सवाल किया कि, “पांच दिन से क्या कर रहे थे? अगर थाना नहीं चल रहा है, तो लाइन चले जाओ।”

डीएम ने सुनवाई के दौरान लिया संज्ञान

शनिवार को लोटन थाना परिसर में ‘थाना दिवस’ का आयोजन किया गया था, जहां डीएम राजा गणपति आर ने स्वयं जनता की समस्याओं को सुनने के लिए उपस्थिति दी। इसी दौरान खखरा बुजुर्ग गांव के कुछ ग्रामीणों ने डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कुछ दबंगों ने गांव की बंजर भूमि पर कब्जा कर लिया है और इस संबंध में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पांच दिन पुराना मामला, अब तक नहीं हुई एफआईआर

ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिन पहले ही डीएम को इस समस्या की सूचना दी गई थी, जिसके बाद डीएम ने लोटन थाना प्रभारी को तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बावजूद, कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस पर डीएम राजा गणपति आर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मौके पर ही कोतवाल को कड़ी फटकार लगाई।

बंजर जमीन पर दबंगों का कब्जा

खखरा बुजुर्ग गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बंजर जमीन पर कुछ दबंग लोग झोपड़ियां डालकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण कई दिनों से प्रशासन से शिकायत कर रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। डीएम की ओर से निर्देश मिलने के बावजूद लोटन थाना प्रभारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

डीएम ने दिए सख्त निर्देश

डीएम ने इस घटना के बाद एसडीएम ललित कुमार को मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोतवाल ने इस मामले में और देरी की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम की सख्ती के बाद अब देखना यह होगा कि लोटन थाना पुलिस कब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती है।

इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है। डीएम के इस सख्त रवैये की प्रशंसा हो रही है, लेकिन वहीं पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। देखना होगा कि प्रशासन की यह कड़ी चेतावनी किस हद तक प्रभावी साबित होती है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़