कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
इटावा: दरोगा की बेरहमी का वीडियो वायरल, थर्ड डिग्री के इस्तेमाल पर पुलिस महकमे की साख पर सवाल।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने खाकी की छवि को शर्मसार कर दिया है। यहां के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अक्सर ऐसी घटनाओं से पुलिस की छवि धूमिल होती है।
बेल्ट से बरसाईं गईं निर्दयतापूर्ण चोटें
वायरल वीडियो में देखा गया है कि बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चौकी के इंचार्ज दरोगा जगदीश भाटी एक शख्स पर बेल्ट से ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि दरोगा इस कदर गुस्से में हैं जैसे कि पीड़ित व्यक्ति से उनकी कोई पुरानी दुश्मनी हो। शख्स जमीन पर लेटा हुआ है और रहम की भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन दरोगा की बेरहमी थमने का नाम नहीं ले रही। वह लगातार बेल्ट से पिटाई करते जा रहे हैं, और शख्स की चीखें भी उनकी क्रूरता को नहीं रोक पा रही हैं।
खामोश खड़े सिपाही और पास में खड़े अन्य लोग
इस वीडियो में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि घटनास्थल पर एक अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद है, जो बिल्कुल खामोशी से यह सब होता देख रहा है। इसके अलावा, एक अन्य व्यक्ति भी पास में खड़ा दिखाई देता है, लेकिन किसी ने भी दरोगा को रोकने की कोशिश नहीं की। यह वीडियो चुपके से एक घर के अंदर से बनाया गया है।
शख्स को बेल्ट से पीटने बाले दरोगा का नाम जगदीश भाटी है। जो की बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा में चौकी इंचार्ज है। दरोगा के द्वारा पहले तो शख्स को बेल्ट से पीटा गया। फिर भी दरोगा का मन नहीं भरा तो उसके सर पर हाथ मारने लगता है। वहीं पास में खड़ा सिपाही बिल्कुल खामोश खड़ा रहता है। एक शख्स भी पास में खड़ा दिखाई देता है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि शख्स की पिटाई किस लिए की गई है। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
1 thought on “खाकी की खौफनाक हनक…बेल्ट और जूतों से की युवक की बेरहम पिटाई”
जो व्यक्ति पिट रहा हे वो बहेड़ा का हे ओर उसके भाई और पिता जी ने उसे पकड़वाया हे जो कि शराब पीके के मारपीट करता था उस दिन भी उस व्यक्ति ने सिपाही की वर्दी फाड़ी थी