Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एजी….इहें कलट्टर साहेब हईं का?….छठ मेले में घूम कर जायजा ले रही कलेक्टर की सादगी चर्चा बटोर रही हैं👇

403 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया – देवरिया में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे जोश और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस अवसर को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने विभिन्न पूजा स्थलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

हनुमान मंदिर सरोवर, देवरही मंदिर सरोवर, गायत्री मंदिर सरोवर, और परमार्थी पोखरा पर जाकर उन्होंने व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की सादगी और समर्पण ने स्थानीय निवासियों और विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को गहराई से प्रभावित किया। वे पूरी विनम्रता के साथ भीड़ में घूमते हुए सुरक्षा का जायजा ले रही थीं। उनका सहज और सरल व्यवहार महिलाओं के बीच चर्चा का विषय बना।

ग्रामीण महिलाएं कहती दिखीं कि इतनी ऊंचे पद पर रहते हुए भी उनके जैसे अधिकारी का सादगी से लोगों के बीच रहना, उनकी समस्या को समझना और उसे हल करने का प्रयास करना अपने आप में प्रशंसनीय है।

जिलाधिकारी ने इस पवित्र अवसर पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि छठ पूजा के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता, और चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती से लेकर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के इंतजाम तक हर पहलू पर ध्यान दिया गया है।

छठ घाटों पर पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी विशेष रूप से सुनिश्चित की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

 

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, और ईओ नगर पालिका संजय तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनपद में योजनाबद्ध व्यवस्था और समर्पित अधिकारियों के प्रयास से छठ पूजा का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहा है।

जनपदवासियों ने प्रशासन के इस समर्पण की सराहना की और पर्व में पूरे उत्साह से भाग लिया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़