Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएम और एसपी ने छठ पूजा स्थलों का किया निरीक्षण, प्रशासनिक तैयारियों को परखा

257 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट और अन्य प्रमुख छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य छठ पूजा के दौरान सुरक्षा और सुव्यवस्था को सुनिश्चित करना था।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से हो। इसके लिए 57 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। उन्होंने ईओ (एग्जीक्यूटिव ऑफिसर), बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर), और एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि वे पूजा स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, तालाब और नदी में बैरिकेडिंग, और गोताखोर व नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

श्रीमती मित्तल ने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना अनिवार्य रूप से की जाए ताकि सुरक्षा पर नजर रखी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वाहनों के कारण यातायात में अवरोध न हो, इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था अलग से की जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे सूचना श्रद्धालुओं तक आसानी से पहुंच सके। इसके अलावा, तालाबों, पोखरों, और घाटों की विशेष रूप से साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए और बताया कि पूजा स्थलों की लगातार निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसपी ने शहर के प्रमुख छठ पूजा स्थलों जैसे हनुमान मंदिर, सोमनाथ मंदिर, गायत्री मंदिर और परमार्थी पोखरा का भी दौरा किया। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि आने-जाने के रास्ते पर ध्यान दिया जाए और जहां जरूरत हो वहां बैरिकेडिंग की जाए। तालाबों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, और गोताखोर की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

इस निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम श्रुति शर्मा, ईओ समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़