Explore

Search
Close this search box.

Search

29 March 2025 8:08 pm

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार से अतिक्रमण हटाने की मांग

198 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी, देवरिया: भाटपार रानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के दोनों ओर निजी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे नाली की नियमित सफाई नहीं हो पाती है। इस कारण स्वास्थ्य केंद्र के पास गंदगी जमा हो रही है और संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। एक ओर जहाँ सरकार स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान पर जोर दे रही है, वहीं सरकारी अस्पताल के मुख्य द्वार पर फैली गंदगी और अतिक्रमण सरकार के प्रयासों को कमजोर कर रहे हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी, इमाम सिद्दिकी, ने बताया कि बरसात के मौसम में नाली की सफाई न होने के कारण अस्पताल परिसर में जलजमाव हो जाता है। इस जलजमाव से संचारी रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने 30 जुलाई, 2024 को एक पत्र उपजिलाधिकारी, भाटपार रानी, को प्रेषित किया। उपजिलाधिकारी ने इस पत्र का संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अस्पताल परिसर से सटी हुई एक छोटी कॉलोनी के निवासियों ने भी इस समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी, देवरिया, को पत्र भेजकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

मुख्य रूप से मुरली मिश्रा, श्रीनिवास मिश्रा, रतिनाथ तिवारी, संजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, संजय पांडे, द्रौपदी देवी, और बिंदा देवी सहित कॉलोनी के अन्य निवासियों ने अपने पत्र में बताया कि मुख्य द्वार के दोनों तरफ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। यदि अतिक्रमण हटवा दिया जाए, तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने-जाने वाले लोगों, मरीजों और स्थानीय निवासियों को सुविधा मिल सकेगी, और नाली की नियमित सफाई भी संभव हो सकेगी।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि उचित सफाई न होने से संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस अतिक्रमण को हटाने से अस्पताल में आने वाले मरीजों और आम नागरिकों को न केवल साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा, बल्कि संक्रामक रोगों के खतरे को भी रोका जा सकेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."