Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिवसीय स्वरोजगार प्रोत्साहन कार्यशाला एवं रोजगार शिविर का आयोजन

65 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया : देवरिया जिले में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय के प्रयास से तीन दिवसीय स्वरोजगार प्रोत्साहन कार्यशाला एवं रोजगार शिविर का आयोजन किया गया।

यह आयोजन उ‌द्योग सृजन प्रोत्साहन योजना के तहत राष्ट्रीय लघु उ‌द्योग निगम (NSIC) और सेवा-योजन कार्यालय की संयुक्त पहल में लाइवलीहुड बिजनेस इंकुबेशन, सौंदा में किया गया। कार्यशाला में 100 से अधिक बेरोजगार युवतियों ने हिस्सा लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था।

कार्यशाला के पहले दो दिन में प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग शुरू करने और उसे विकसित करने के गुर सिखाए गए। इस दौरान NSIC के प्रमुख, कुमार रोहित ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मकसद युवाओं को अपने व्यवसाय को शुरू करने और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर देने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि एनएसआईसी द्वारा दी जाने वाली इस ट्रेनिंग के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोज गुप्ता ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट और टैक्स संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं, ताकि प्रशिक्षणार्थी अपने व्यवसाय को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बना सकें।

आज, कार्यशाला के अंतिम दिन, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को आश्वासन दिया कि स्वरोजगार शुरू करने के लिए उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, और विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं का लाभ देने का संकल्प दोहराया। साथ ही, सीडीओ ने उद्योग विभाग और सेवायोजन विभाग के अधिकारियों से भी इस पहल को सफल बनाने के लिए निरंतर सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया।

कार्यशाला के समापन पर, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से संवाद भी किया और उनकी जिज्ञासाओं के सरल तरीके से उत्तर दिए।

इस प्रयास ने न केवल युवतियों को स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम बढ़ाने का हौसला दिया बल्कि उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़