Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया में धान खरीद प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू, छोटे किसानों को दी जाएगी प्राथमिकता

69 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। आगामी धान खरीद सत्र 2024-25 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने धान खरीद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस वर्ष धान खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी।

सामान्य प्रजाति के धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य ₹2320 प्रति क्विंटल तय किया गया है। जनपद में इस वर्ष एक लाख छह हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 102 क्रय केंद्र बनाए गए हैं।

जिलाधिकारी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि धान खरीद प्रक्रिया में छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी। उन्होंने किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

धान खरीद प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों, जैसे इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छलना, नमी मापक यंत्र, पावर डस्टर, और पंखे आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। इसके अतिरिक्त, खाद्य विभाग के 32, पीसीएफ के 35, पीसीयू के 20, यूपीएसएस के 10, मंडी समिति के 3, और भारतीय खाद्य निगम के 2 केंद्र जनपद में स्थापित किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि केंद्रों पर जूट के बोरे उपलब्ध कराए जाएं और किसी भी स्थिति में प्लास्टिक के बोरों का उपयोग न हो।

डीएफएमओ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में 2361 गांठ जूट के बोरे उपलब्ध हैं। साथ ही, किसानों के बैठने, पेयजल, और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक किसान का धान खरीदा जाए और क्रय प्रक्रिया पूरी होने के बाद 48 घंटे के भीतर पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के माध्यम से किसानों को भुगतान किया जाए।

किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध

धान बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। किसान www.fcs.up.gov.in या मोबाइल एप ‘यूपी किसान मित्र’ पर पंजीकरण कर सकते हैं, जो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से किसान पंजीकरण, भूमि रकबे का सत्यापन, और भुगतान की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, सरकार ने किसानों की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 18001800150 भी जारी किया है, जिस पर वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। वर्तमान में जनपद में 498 किसान धान खरीद के लिए पंजीकरण कर चुके हैं।

इस बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री अरुण कुमार राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम रुद्रपुर श्रुति शर्मा, एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, एएसडीएम अवधेश निगम, एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी श्री सुलभ आनंद सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़