Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 10:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बंटेंगे, तो कटेंगे… CM योगी के बयान पर डिंपल यादव का तगड़ा रिप्लाई, उपचुनाव से पहले क्या बोल गईं?

24 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

मैनपुरी में उत्तर प्रदेश के उपचुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है। प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “बंटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान से सियासी हलकों में हलचल मचा दी थी। इस पर मैनपुरी से सपा की सांसद डिंपल यादव ने पलटवार करते हुए भाजपा और मुख्यमंत्री योगी पर तीखा हमला बोला है।

डिंपल यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का काम सिर्फ समाज में विभाजन पैदा करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ऐसी सरकार और ऐसी सोच हमेशा लोगों को बांटने का काम करती है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बयानों से जनता को भटकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के लोग अब इस बात को अच्छी तरह समझ चुके हैं।

डिंपल यादव ने आगे कहा कि आज प्रदेश का युवा रोजगार चाहता है, बेटियां सुरक्षा चाहती हैं और किसान अपने अधिकार जैसे खाद और बिजली की सुविधा चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि ऐसे बयान जनता की मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाने के प्रयास हैं, लेकिन इससे लोगों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने सभी वर्गों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि समाज को बांटने वाली सोच को नकारना जरूरी है। उनका मानना है कि भाजपा की सरकार ने समाज को बांटने की कोशिश की है और इस तरह की बयानबाजी उनकी नकारात्मक मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “हमारा किसी से व्यक्तिगत विरोध नहीं है, लेकिन हमें समझना होगा कि इन बयानों के पीछे की मानसिकता क्या है।”

डिंपल यादव ने उपचुनाव को लेकर भी भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का दावा था कि वे उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे, लेकिन यह दावा पहले भी असफल साबित हुआ था और इस उपचुनाव में भी उनके दावे नाकाम रहेंगे। उन्होंने करहल विधानसभा सीट को लेकर भी उम्मीद जताई कि सपा इस सीट को बड़े बहुमत से जीतने में सफल रहेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़