Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 7:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

बंद घर से आ रही थी मंत्रोच्चार की तेज आवाज, डर कर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया, दरवाजा खुलते ही उड़े होश

31 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अंधविश्वाश के कारण दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, घर के अन्य तीन लोगों की भी तबीयत बिगड़ गई, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिवार बीते कुछ दिनों से कोई अनुष्ठान कर रहा था

पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि परिवार पिछले कुछ दिनों से कुछ अनुष्ठान कर रहा था। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल ने बताया कि घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के तंदुलडीह गांव की है।

पुलिस के मुताबिक जब पड़ोसियों ने अंदर से बंद घर से मंत्रोच्चार की तेज आवाज सुनी तो वे घबरा गए। ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, तो पाया कि विकास गोंड (25) और विक्की गोंड (22) परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेहोश होकर कुछ अनुष्ठान कर रहे थे। उनके सामने कथित तौर पर उज्जैन के एक ‘भगवान’ की तस्वीर लगी हुई थी।

मृतकों के शरीर में जहर के अंश : रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उनकी मां पिरीत बाई (70), बहनें चंद्रिका और अमरिका और एक अन्य भाई विशाल का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के शरीर में किसी जहरीले पदार्थ के अंश पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में एक्सिडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि बीते दिनों ऐसा ही एक मामला दिल्ली में भी सामने आया था। यहां एक बंद घर से खून रिसता देख पड़ोसी घबरा गए थे और आनन-फानन में पुलिस को कॉल करके बुलाया था। पुलिस के आने के बाद घर का दरवाजा खोला गया। अंदर के मालिक की लाश पड़ी हुई थी। घर के अन्य लोग शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। 

पूरे मामले में पुलिस ने कहा था कि हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है। संभावना है कि सीढ़ीयां चढ़ते वक्त शख्स गिर गया होगा। इसी कारण सिर में तेज चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी। घर में किसी तरह की फोर्स एंट्री के कोई निशान नहीं हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़