Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम सहेवा में डिजिटल धोखाधड़ी और स्कैम के प्रति जन जागरूकता शिविर का आयोजन

63 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

नरैनी(बांदा): वर्तमान समय में डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों ने लोगों की गाढ़ी कमाई को गंभीर खतरे में डाल दिया है। आए दिन लोग डिजिटल हैकर्स का शिकार होकर अपने बैंक खाते की जानकारी और पैसे गंवा बैठते हैं। इसी समस्या के समाधान और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बांदा जनपद के ग्राम सहेवा में वित्तीय साक्षरता एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और आरोह फाउंडेशन द्वारा संचालित किया गया, जिसकी पहल एफसी अनूप गुप्ता के निवेदन पर की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी सुमित शुक्ला द्वारा किया गया, जिनकी कोशिशों से गांव के लोग डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपायों से परिचित हो सके।

कार्यक्रम के दौरान, सुमित शुक्ला और अन्य वक्ताओं ने डिजिटल धोखाधड़ी और स्कैम से बचने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की। साथ ही, घर-घर जाकर लोगों को इन खतरों के प्रति जागरूक किया गया। बैठक के माध्यम से, ग्रामीणों को डिजिटल लेन-देन और बैंकिंग प्रक्रियाओं के प्रति सचेत किया गया, ताकि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की जालसाजी और धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकें।

इस जागरूकता अभियान में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिनमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना शामिल हैं। सुमित शुक्ला ने बताया कि सरकार गरीब जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आती है, लेकिन सही जानकारी के अभाव में इनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने गांवों के भोले-भाले लोगों को डिजिटल फ्रॉड से सतर्क करें और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं, ताकि वे इनका पूरा लाभ उठा सकें।

शिविर में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में भाजपा मंडल मंत्री लक्ष्मीकांत शुक्ला, भास्कर यादव, पंकज प्रजापति, अवधेश यादव, अरुण विश्वकर्मा, भोला मिश्रा, मनोज मिश्रा, दिनेश मिश्रा, सत्यम शुक्ला और गुड़िया सोनी शामिल थे। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल धोखाधड़ी के मामलों को रोकने में मदद मिलेगी और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़