Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा की 20वीं पुण्यतिथि पर सेवा कार्यक्रमों का आयोजन

104 पाठकों ने अब तक पढा

आजमगढ़। सहयोगी, जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ के पूर्व जिला महामंत्री, स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने परंपरागत रूप से सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अपने पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन मुंडा जाफरपुर स्थित आवास पर किया गया, जिसमें श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन प्रमुख था।

इस कार्यक्रम में अखिलेश मिश्रा गुड्डू सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त, सदर अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। वनवासी कल्याण आश्रम में जरूरतमंद बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार अन्न, कपड़े और अन्य सामान वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा, “मेरे पिताजी जीवनभर जरूरतमंदों और नि:शक्त लोगों की सेवा के प्रति समर्पित रहे। उनके द्वारा किए गए सेवाकार्यों को आगे बढ़ाना ही मेरा लक्ष्य है। उनके विचार और उनका विराट व्यक्तित्व मुझे सदैव नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा और विकास कार्यों के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

इस मौके पर कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व विधायक और पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णापाल, और अन्य नेता जैसे ध्रुव सिंह, विनोद राय, डॉ. श्याम नारायण सिंह, हवलदार सिंह, और कई अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़