Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 6:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

युवती ने एसएसपी से लगाई गुहार : दूल्हा शादी के लिए तैयार, लेकिन मां बाप की बातें सबको कर रही हैरान

51 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

बदायूं, उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवती अपनी शादी को लेकर एसएसपी बृजेश कुमार सिंह के कार्यालय पहुंची। 

युवती ने बताया कि वह एमबीए पास है और उसकी शादी कोतवाली बिसौली क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक, जो पेशे से डॉक्टर है, से तय हुई थी। गोद भराई की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं और शादी की तारीख 10 अक्टूबर तय की गई थी। 

हालांकि, अब युवक के माता-पिता इस शादी से इनकार कर रहे हैं, जिससे युवती और उसके परिवार को निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

इस पर एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने संबंधित थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही। 

हालांकि, युवती ने आगे की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और अपील की कि चूंकि होने वाला दूल्हा शादी के लिए तैयार है, इसलिए वह उस पर कोई कानूनी कदम नहीं उठाना चाहती। उसका एकमात्र आग्रह यह है कि दूल्हे के माता-पिता शादी में शामिल होकर बारात लेकर आएं।

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के दबतोरी चौकी प्रभारी ने जांच में पाया कि शादी तय होने के बाद युवती और युवक फोन पर बातचीत करने लगे थे। 

शादी से पहले ही लड़की के परिवार ने लड़के को अपने घर बुला लिया और उसे कई दिनों तक अपने पास रखा, जिसकी वजह से युवक के माता-पिता नाराज हो गए। अब वे इस नाराजगी के चलते विवाह में शामिल नहीं होना चाहते, जबकि युवक स्वयं शादी के लिए तैयार है।

कोतवाल बृजेश सिंह का कहना है कि युवती के आरोपों के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और जांच के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामला यह है कि युवक और युवती शादी के लिए तैयार हैं, परंतु परिवारों के बीच तनाव को देखते हुए समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़