Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 9:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिसकी हत्या के जुर्म में जेल काट रहा था पति, वो “मृत दुल्हन” मिली अपने आशिक के साथ

27 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लगभग साढ़े तीन साल पहले एक दुल्हन अपने ससुराल से गायब हो गई थी। इस घटना ने पुलिस से लेकर अदालत तक को सक्रिय कर दिया। गायब दुल्हन के मायकेवालों ने पति और ससुराल पक्ष पर अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

यह मामला 24 वर्षीय कविता देवी से जुड़ा है, जिसकी शादी 17 नवंबर 2017 को गोंडा के ददुआ बाजार निवासी विनय कुमार से हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 2021 में अचानक कविता अपने ससुराल से लापता हो गई। कविता के गायब होने पर उसके मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे पति विनय और उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज हो गया।

इस बीच विनय ने भी छह महीने बाद अपनी पत्नी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। मामला न्यायालय तक पहुंचा और दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं। बाद में यह मामला हाई कोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में चला गया, जहां कोर्ट ने पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और लापता कविता को लखनऊ से उसके प्रेमी सत्यनारायण गुप्ता के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कविता की कहानी और भी दिलचस्प तब हो गई जब उसने पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी गोंडा के दुर्जनपुर बाजार में दुकान चलाता था, जहां उसका आना-जाना होता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे। कविता ने बताया कि वह पहले सत्यनारायण के साथ अयोध्या में रही और फिर लखनऊ चली आई।

इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि अगर कोर्ट ने हस्तक्षेप नहीं किया होता तो निर्दोष पति और ससुराल पक्ष पर गलत आरोपों के कारण गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते थे। सोमवार को पुलिस ने कविता को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां उसका बयान दर्ज हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़