Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 4:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधान पति का ऐसा भौकाल कि थाने में थानाध्यक्ष की कर दी पिटाई, वर्दी फाडी और… पढिए पूरी खबर

28 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बौंडी थाने में एक अभूतपूर्व घटना सामने आई है, जहां थाने के भीतर ही थानाध्यक्ष के साथ मारपीट की गई। मामले में गांव के प्रधान पति मनीराम चौहान और अन्य लोगों ने थानाध्यक्ष की वर्दी फाड़ डाली और उनकी उंगली तक तोड़ दी। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रधान पति समेत चार नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना तब शुरू हुई जब ग्राम डोकरी के निवासी नईम ने थाने में नकदी और सामान की लूट की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने कोदही गांव के कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। इसमें अजय कुमार और पिंटू चौहान समेत छह लोग शामिल थे। जब पुलिस ने इन संदिग्धों को हिरासत में लिया, तो प्रधान गायत्री के देवर विक्रम चौहान और मोहित चौहान ने इसका विरोध किया।

हालात तब और बिगड़े जब प्रधान पति मनीराम चौहान भी थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस से इन संदिग्धों को छोड़ने की मांग की। पुलिस द्वारा संदिग्धों को लॉकअप में डालने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान पति और अन्य लोगों ने थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह पर हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष की वर्दी फट गई और उनकी एक उंगली फ्रैक्चर हो गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया।

घटना के बाद पुलिस ने प्रधान पति समेत चार नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, जिसके चलते एसपी वृंदा शुक्ला ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़