Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 3:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरोजिनी नगर तहसील में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न

30 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ। सरोजिनी नगर तहसील में तहसील बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरोजिनी नगर से बीजेपी विधायक, श्री राजेश्वर सिंह उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह में तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष पद पर विजयी हुए श्री राजेश सिंह चौहान एडवोकेट ने अपने समर्थकों और सहयोगियों के साथ जीत का जश्न मनाया। उनके नेतृत्व में नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण की, जिसमें उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि राजेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में बार एसोसिएशन के योगदान और कानूनी व्यवस्था में उनके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विजेता अधिवक्ताओं को बधाई दी और भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान कई बुद्धिजीवी अधिवक्ताओं ने मंच से अपने विचार साझा किए और अध्यक्ष चुने जाने पर राजेश सिंह चौहान एडवोकेट को बधाई दी। अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उन्हें चौहान के नेतृत्व में काम करने का मौका पाकर गर्व महसूस हो रहा है।

समारोह का समापन सभी विजेता अधिवक्ताओं और उपस्थित जनसमुदाय की बधाई और शुभकामनाओं के साथ हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़