जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ‘आजमगढ़ साहू समाज’ द्वारा एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एडवोकेट स्वतंत्र कुमार गुप्ता के आसिफ गंज स्थित आवास पर आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी पर व्यापक चर्चा की गई।
समिति के महामंत्री विनय प्रकाश गुप्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पितृ विसर्जन के साथ एक ही दिन पड़ने के कारण कार्यक्रम का समय सुबह 8 बजे तय किया गया है। काली चौरा तिराहे पर सभी सदस्यों का एकत्रीकरण होगा, जिसके बाद पदयात्रा करते हुए डीएवी स्थित रैदोपुर तिराहे तक पहुंचा जाएगा। वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया जाएगा। हालांकि, इस बार संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रमों को पितृ विसर्जन के कारण स्थगित कर दिया गया है।
इस बैठक में समिति के अध्यक्ष लालता प्रसाद साहू, स्वतंत्र कुमार गुप्त, लक्ष्मी प्रसाद गुप्त, विनय प्रकाश गुप्त, रामप्यारे साहू, घनश्याम गुप्ता, जगदीश साहू, मनोज गुप्ता, और विनय गुप्ता सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."