Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम की बोर्ड बैठक में 13 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित, सफाई और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष जोर

11 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट धाम नगर पालिका परिषद की बोर्ड की सामान्य बैठक अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में 13 महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) लालजी यादव ने जानकारी दी कि बैठक में एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जिसका कार्य उन पुरानी दुकानों की जांच करना है जिन्हें आवंटियों ने किसी अन्य को किराए पर दे दिया है। यह टीम एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच पूरी करेगी, और यदि कोई आवंटी दोषी पाया जाता है तो उसकी दुकान का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।

बैठक में सभासद राजकमल वर्मा ने मुख्यमंत्री नगरोदय योजना की कार्य योजना पर चर्चा की, जिसे मंजूरी दी गई। इसी तरह, सभासद पवन बद्री, विनीत पयासी, अनुज निगम ने पुल घाट में बने मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा, जिसे भी बोर्ड ने स्वीकृत किया।

इसके अलावा, राजस्व वसूली को 100% सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। बैठक में मार्गों की चौड़ाई के अनुसार सर्वे कराकर गृहकर लगाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। वहीं, डिलौरा क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण की योजना को स्वीकृति मिली।

वार्ड नंबर 4 लक्ष्मण पुरी में पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। कुछ सभासदों ने सफाई और प्रकाश व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों की लापरवाही की ओर ध्यान दिलाया, जिसके बाद अध्यक्ष ने प्रकाश प्रभारी अशरफ खान को निर्देशित किया कि वे इन कर्मचारियों को अपनी कार्य प्रणाली सुधारने के लिए निर्देश दें, अन्यथा उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं।

आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर की सफाई और प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योजना पर भी चर्चा की गई, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष ने सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन एक वार्ड में सभासद के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। इसी तरह, प्रकाश निरीक्षक अशरफ खान को यह निर्देश दिया गया कि लाइट लगाने से पहले सभासदों को सूचित करें और उनके समक्ष ही कार्य पूरा करें।

सभासद शंकर यादव ने शास्त्री नगर, शोभा सिंह का पुरवा (दलित बस्ती), और एसडीएम कॉलोनी जाने वाले मुख्य मार्ग के निर्माण के मुद्दे को उठाया। इसके अलावा, मृतक आश्रित योजना के तहत श्रीमती आरती को स्वर्गीय अजय कुमार के स्थान पर और नकुल प्रसाद को स्वर्गीय राजेश के स्थान पर सफाईकर्मी के पद पर नियुक्त किया गया।

बैठक में नगर पालिका के कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी और सभासद भी उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ लिपिक कर्मोत्तम सिंह, राजस्व निरीक्षक राहुल पांडेय, अवर अभियंता शैलेंद्र तिवारी, और तकनीकी सलाहकार संतोष सिंह राठौर शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़