Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या गैंगरेप केस: सपा नेता मोईद खान के ड्राइवर का डीएनए मैच, दोनों आरोपियों पर बढ़ा दबाव

20 पाठकों ने अब तक पढा

 कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले में कथित सपा नेता मोईद खान के ड्राइवर राजू खान का डीएनए रिपोर्ट पीड़िता से मैच हो गया है। हालांकि, मोईद खान की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। योगी सरकार ने कोर्ट में यह जानकारी दी है। डीएनए रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजू खान के साथ-साथ सपा नेता मोईद खान की भी मुश्किलें बढ़ेंगी। नाबालिग के साथ रेप के आरोप में दोनों के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

किसी एक आरोपी का दोष सिद्ध होने पर दोनों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नाबालिग पीड़िता ने अपने बयान में बार-बार कहा है कि वारदात में ड्राइवर राजू खान के साथ मोईद खान भी शामिल था। मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि नबालिग बच्ची खेत में काम कर रही थी, तभी बेकरी में काम करने वाला राजू खान उसे मिला। वह बच्ची को लेकर बेकरी के मालिक और सपा नेता मोईद खान के पास गया था। दोनों ने बच्ची के साथ रेप किया। राजू खान ने इसका वीडियो भी बनाया था। बाद में वीडियो के आधार पर बार-बार पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया और उसके साथ संबंध बनाए गए। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता प्रेगनेंट हो गई। हालांकि, कोर्ट से अनुमति लेकर बच्ची का अबॉर्शन करा दिया गया है।

शिकायत के बाद रेप के आरोप में मोईद खान और राजू खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दोनों को जेल भेजा गया और उनकी संपत्तियों को अवैध बताकर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलाया। मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मोईद खान ने बार-बार रेप करने से इनकार किया है। ऐसे में जांच के लिए डीएनए टेस्टिंग की गई, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया गया है। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि राजू खान ने पीड़िता के साथ रेप किया था। महाधिवक्ता विनोद शाही ने कोर्ट में बताया कि राजू खान का डीएनए मैच हो गया है। हालांकि, मोईद खान का डीएनए मैच नहीं है।

वकील ने कहा कि एक आरोपी के डीएनए मैच से यह साबित हो गया कि गैंगरेप की घटना हुई है। राजू खान 20 साल का है। ऐसे में उसके रेप से प्रेग्नेंसी के चांसेज ज्यादा होंगे जबकि मोईद खान के मामले में ऐसी संभावना थोड़ी कम होती है। मोईद की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी हो सकता है कि वह झूठ बोल रहा हो कि उसने रेप नहीं किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़