Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 11:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएम ने की सीएम डेशबोर्ड की समीक्षा, दो अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया,  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री डेशबोर्ड से संबंधित योजनाओं की प्रगति का आंकलन करना था।

बैठक में डीएम मित्तल ने उन अधिकारियों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो योजनाओं में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से मंडी सचिव और खनन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा, यह स्पष्ट करते हुए कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही की वजह से जनपद की रैंकिंग प्रभावित होती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। उन्होंने कहा, “सितंबर माह की रैंकिंग में यदि कोई विभाग ‘डी’ या ‘ई’ ग्रेड में आता है, तो संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय किया जाएगा। सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का भान होना चाहिए और आंकड़े समय पर भरे जाने चाहिए।”

बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, डीआईओएस शिवनारायण सिंह, एआईजी स्टाम्प, जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव सहित विभिन्न अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करना और योजना की प्रगति में सुधार लाना था।

इस प्रकार, जिलाधिकारी की यह पहल यह दर्शाती है कि प्रशासनिक स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारी कितने उत्तरदायी हैं और उनके कामकाज पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़