Explore

Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 12:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बंद कमरों की गंदी हरकतें…एक होटल का नजारा पुलिस ने अभी मुआयना नहीं किया कि बगल की हलचल भी दिख गई, मच गया हंगामा

29 पाठकों ने अब तक पढा

 इरफान अली लारी की रिपोर्ट

गाजियाबाद के बजरिया इलाके में गुरुवार दोपहर को अचानक पुलिस की गाड़ियों का आना आम लोगों के बीच हलचल का कारण बना। यह इलाका शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित है और होटलों, गेस्ट हाउस और लॉज से भरा हुआ है। 

जब पुलिस की गाड़ियां एक होटल के सामने रुकीं और पुलिसकर्मी तेज़ी से अंदर दाखिल हुए, तब लोगों को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। 

देखते ही देखते, आस-पास के कई होटलों में भी पुलिस ने एक के बाद एक छापेमारी शुरू कर दी, जिससे लोग सड़कों पर इकट्ठा हो गए।

पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही पांच होटलों पर छापा मारते हुए आठ लड़के और आठ लड़कियों को गिरफ्तार किया। इन होटलों में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था, जिसका खुलासा खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया। 

पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टरों की टीम ने इस पूरे ऑपरेशन की कमान संभाली, और होटलों के कमरों से कपल्स को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। कुछ होटल कर्मचारियों से भी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

पुलिस की जांच से पता चला कि ये होटल घंटों के हिसाब से कमरे किराए पर देते थे, जिनकी कीमत 1000 से 1500 रुपये तक होती थी। 

बाहर से आने वाले कपल्स के लिए यहां हर तरह के कमरे उपलब्ध कराए जाते थे। इसके अलावा, होटल के कर्मचारी देह व्यापार के लिए लड़कियां भी उपलब्ध कराते थे, जिन्हें दिन भर के हिसाब से पेमेंट किया जाता था। 

एआई ईमेज

इन लड़कियों को होटल के कुछ कमरों में पूरे दिन रुकवाया जाता था।

जिन होटलों पर छापेमारी की गई, उनमें प्रमुख नाम होटल क्विज, होटल डबल ट्री, होटल शुभम, होटल आर्यदीप और होटल पार्ट टाउन थे। 

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों में मृत्युजंय कुमार सैनी, अखिलेश कुमार, आफताब अंसारी, शाहनवाज, शिवम यादव, रमेश, फैसल और विजयानंद दुबे शामिल थे। इनमें से पांच आरोपी गाजियाबाद से बाहर के रहने वाले हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़