चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कानपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक गैस सिलेंडर रेल की पटरी पर मिलने से हड़कंप मच गया।
मालगाड़ी के लोको पायलट ने जैसे ही पटरी पर सिलेंडर देखा, आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। इस दौरान प्रेमपुर स्टेशन के पास लोको पायलट ने पटरी पर लाल रंग का एक गैस सिलेंडर देखा और तुरंत ट्रेन को रोकने का फैसला किया। यह सिलेंडर खाली था, लेकिन पुलिस को शक है कि इसे जानबूझकर पटरी पर रखा गया था ताकि ट्रेन को पलटाने की साजिश की जा सके।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 287 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही) और धारा 125 (जानबूझकर दूसरों की जान को खतरे में डालने) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही रेलवे अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
अपर महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए रेलवे, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के बीच समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पटरियों पर सख्त निगरानी रखी जाए।
यह घटना पिछले एक महीने में तीसरी बार हुई है, जब किसी ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई है। लगभग 15 दिन पहले प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को भी इसी तरह की साजिश का शिकार बनाने की कोशिश की गई थी, जब ट्रेन की पटरी पर एलपीजी सिलेंडर रखा गया था। इससे पहले भी कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर इसी तरह की घटना घटी थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."