इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची बेहद प्रभावशाली अंग्रेजी में कुछ विदेशी नागरिकों से बातचीत करती नजर आ रही है. वीडियो ने न सिर्फ भारतीयों बल्कि विदेशियों का भी ध्यान खींचा है.
वीडियो में विदेशी नागरिक उस बच्ची की अंग्रेजी बोलने की क्षमता की जमकर तारीफ करते हैं उससे उसकी स्थिति के बारे में पूछते हैं, जिससे एक दिल को छू लेने वाली बातचीत शुरू होती है.
युवती को देख हैरान हो जाते हैं विदेशी
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची विदेशी नागरिकों से अंग्रेजी में धारा प्रवाह बात कर रही होती है.विदेशी नागरिक उसकी शानदार अंग्रेजी बोलने की क्षमता की तारीफ करते हैं उससे सवाल करते हैं कि वह भीख क्यों मांग रही है? इस पर बच्ची कहती है कि वह गरीब परिवार से है परिवार का पेट पालने के लिए उसे भीख मांगनी पड़ती है.वह साफ शब्दों में बताती है कि उसके पास संसाधन नहीं हैं, जिस कारण वह स्कूल नहीं जा पा रही है.
तुम भीख क्यों मांग रही हो?
विदेशी नागरिक जब बच्ची से पूछते हैं कि “तुम्हें तो स्कूल जाना चाहिए, तुम इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलती हो, फिर भीख क्यों मांग रही हो?” तो बच्ची बड़े सहज सादगीपूर्ण तरीके से जवाब देती है कि उसकी मजबूरी गरीबी है. वीडियो में विदेशी नागरिक यह सुनकर भावुक हो जाते हैं बच्ची से पूछते हैं कि “अगर मैं तुम्हें स्कूल भेजूं तो क्या तुम जाओगी?” इस पर बच्ची बिना झिझक कहती है, “हां, मैं प्रॉमिस करती हूं कि अगर आप मुझे स्कूल भेजेंगे, तो मैं स्कूल जाउंगी.” आगे विदेशी नागरिक कहता है कि तुम अपना नंबर मुझे देना, मेरी फाउंडेशन तुम्हारी मदद करेगी.
📹🎥 देखने के लिए इन पंक्तियों को क्लिक करें
वीडियो का क्या हुआ असर?
यह वीडियो लाखों लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका है इसे देखने के बाद कई लोग बच्ची की मदद के लिए आगे आए हैं. लोग न केवल उसके साहस आत्मविश्वास की सराहना कर रहे हैं, बल्कि उसकी शिक्षा भविष्य को लेकर चिंता भी जता रहे हैं.
इस वीडियो ने समाज में व्याप्त गरीबी शिक्षा के अभाव की गंभीरता को भी उजागर किया है.यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि टैलेंट किसी भी स्थिति में छिपा नहीं रह सकता, बस उसे सही दिशा देने की जरूरत होती है.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."