चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बस्ती। गुरुवार की सुबह जिले में एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें दो किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा दुबौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसहा के राजस्व ग्राम भुखरिया में हुआ। यहां के निवासी दो किसान, किशन लाल (पुत्र राम दुलारे) और भलाई यादव (पुत्र राम अचल), सुबह-सुबह अपने खेत में काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान, 33/11 केवी पावर हाउस एकडेंगवा से सप्लाई हो रहे 11,000 वोल्टेज के बिजली करंट ने खंभे में उतर कर खेत में प्रवेश कर गए किसान को अपनी चपेट में ले लिया।
पहले किसान को करंट लगने के बाद वह तड़पने लगे। यह देखकर वहां मौजूद दूसरे किसान ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है, और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं।
परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि खंभे में इतनी उच्च क्षमता का करंट उतरना विभाग की गलती मानी जा रही है। जैसे ही परिजनों को इस दुःखद घटना की जानकारी मिली, परिवार में मातम छा गया और सभी बदहवास हो गए। गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है, और मृतकों के परिवारजन इस असमयिक मौत से गहरे दुख में हैं।
दोनों किसानों की इस त्रासदीपूर्ण मृत्यु ने पूरे ग्राम में कोहराम मचा दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली विभाग की लापरवाही के लिए कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."