Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 4:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

थार से आए 6 युवकों ने स्कूल जा रही लडकी पर किया जानलेवा हमला, वजह की शिकायत करने योगी के आगे इस लड़की की गुहार पढिए 👇

39 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज। स्कूल के पास हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। कुछ युवकों द्वारा किए गए हमले में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, और उसका सिर फट गया। आसपास के लोगों के मदद के लिए दौड़ने पर हमलावर युवक मौके से भाग गए।

घटना के बाद, पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया और परिजनों की शिकायत के आधार पर सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की। घायल छात्रा ने चार युवकों की पहचान की है, जो इसी स्कूल से निष्कासित छात्र थे। इस हमले से छात्रा बुरी तरह से डरी और सहमी हुई है। उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

छात्रा का कहना है कि जिन युवकों ने उस पर हमला किया, उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में वे किसी अन्य लड़की के साथ ऐसी हरकत न कर सकें। उसने यह भी बताया कि उसे इन युवकों से अपनी जान का खतरा है।

यह घटना सिविल लाइंस स्थित बिशप जॉनसन स्कूल से जुड़ी है। 11वीं कक्षा की एक छात्रा और उसके सहपाठी दिव्यांश के बीच 4 सितंबर को क्लास में बैग रखने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। यह विवाद धीरे-धीरे दोनों के परिवारों तक पहुंच गया। 

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि बुधवार सुबह जब वह साइकिल से स्कूल जा रही थी, तो गिरजाघर के पास एक महिंद्रा थार कार में सवार चार युवक उतरे और उस पर लोहे की रॉड और चेन से हमला कर दिया। इसके साथ ही दो अन्य युवक बाइक पर सवार थे, जो इस हमले में शामिल थे।

छात्रा का कहना है कि हमलावरों ने उसके गले में चेन डालकर अपहरण करने की कोशिश भी की। जब यह हमला हो रहा था, एक युवक उसका वीडियो बना रहा था। छात्रा को शक है कि इस हमले के पीछे किसी और का हाथ हो सकता है और आरोपी युवक उस व्यक्ति को वीडियो भेजने की योजना बना रहे थे।

फिलहाल, पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों – आर्यन यादव, गोलू ठाकुर, रितिक शर्मा और दिव्यांश राय – और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने दिव्यांश से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्लास में हुए विवाद के अलावा दूसरे पहलुओं पर भी गौर कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़