Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 5:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

तूफानी बारिश ने सबको डराया, अगले चार दिनों तक जान माल की सुरक्षा का अलर्ट जारी

43 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बुधवार की शाम गोंडा, बहराइच के कुछ इलाकों में तूफानी बारिश हुई है। लेकिन उमस भरी गर्मी अब भी बरकरार है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में कल बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 

IMD के अनुमान के मुताबिक 12, 13, 14, 15 सितंबर को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 

जबकि पश्चिमी यूपी में 11,12,,13, को रेड अलर्ट तथा 14, 15 को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अत्यधिक बारिश होने का अनुमान है।

बंगाल की खाड़ी में हलचल के बाद यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर तक भारी से भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। 

वैसे तो मानसून की विदाई का अंतिम समय 15 सितंबर होता है। लेकिन इस बार मानसून के लेट से विदा होने की उम्मीद है। बुधवार को पूरे दिन सतही तेज हवाएं चलती रही। 

शाम को गोंडा, बहराइच सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश होने से फसले लहलहाने लगी है। कल पूर्वी यूपी के जिलों में मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। 

मौसम विभाग खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। तापमान की बात करें तो बुधवार को यूपी के विभिन्न जिलों में 27.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।

Up Rains IMD alert पूर्वी यूपी में 11, 12, 13, 14,15 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 11, 12, 13,14,15 सितंबर को आईएमडी ने भारी बारिश के लिए येलो और रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़