इरफान अली लारी की रिपोर्ट
लार(देवरिया):- लार थाना क्षेत्र के मेहरौना बार्डर के गूठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेकपोस्ट के समीप मेहरौना पुल से युवक ने छलांग लगा दी। जिससे वह छोटी गंडक नदी के गहरे पानी में डूब गया। युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गुठनी पूर्वी निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र छोटू सिंह (30) वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि वह यूपी के तरफ से नशे की हालत में आ रहा था और वहीं बिहार के श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर हो रहे चेकिंग के डर से उसने मेहरौना पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते। वह गहरे पानी में डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने नदी में मछली मार रहे मछुआरों को इसकी सूचना दी और उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकाश कुमार सिंह, सीओ डॉ विकाश कुमार, एसआई शशिभूषण सिंह, एसआई रोशन कुमार, राजस्व निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वह गहरे पानी में काफी समय से डूब रहा था। जिसे स्थानीय लोगों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया। उसके डूबने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर बदहवास हालत में पहुंचे। उसके परिवार में उसकी पत्नी और एक छोटी बच्ची शामिल है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके लिए स्थानीय गोताखोरों से भी मदद ली जा रही है। संवाद प्रेषण तक युवक के शव को बरामद नहीं किया जा सका है।
क्या कहते हैं सीओ
सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। गोताखोरों की मदद से नदी में शव ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
इसकी सूचना जिले के बड़े अधिकारियों को भी दे दी गई है। आज दिनांक 7/8/09 को लगभग 8 बजे सुबह गोताखोरों द्वारा प्राप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."