Explore

Search

November 1, 2024 5:51 pm

अवैध गर्भपात और दुष्कर्म के आरोपों से घिरा हॉस्पिटल, प्रशासन मौन

1 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। जिले के राजापुर तहसील मुख्यालय के पास स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, एक गर्भपात सेंटर के रूप में बदनाम हो चुका है। यहां हर महीने दर्जनों महिलाओं का गर्भपात किया जाता है, जो न केवल अवैध है बल्कि गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों को भी जन्म देता है।

इस हॉस्पिटल के संचालक, डॉ. अनिल कुमार जायसवाल, जो पहले से ही कई विवादों में घिरे रहे हैं, पर एक महिला ने बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि डॉ. जायसवाल ने उसका शारीरिक शोषण किया और अब वह पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है।

आरोप है कि पुलिस प्रशासन मामले की जांच के नाम पर इसे दबाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले भी डॉ. अनिल पर कई आरोप लग चुके हैं, लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की। 

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते, डॉ. अनिल कुमार जायसवाल का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वह अपनी मनमानी जारी रखे हुए हैं।

अवैध गर्भपात और महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की गंभीरता को देखते हुए, यह सवाल उठता है कि आखिर कब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस हॉस्पिटल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."