Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस अधिकारी के “बेशर्म हो क्या? और “तेरे बाप का नौकर हूँ… जैसे व्यवहार से क्षुब्ध सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने पुलिस प्रशासन को खूब लपेटा👇वीडियो

74 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया जिले में एक हालिया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भटनी थाने के एसओ (स्टेशन ऑफिसर) रणजीत भदौरिया द्वारा एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना से सांसद, चंद्रशेखर आज़ाद ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी आलोचना की है।

वीडियो में दिखाया गया है कि एसओ भदौरिया, बिना महिला पुलिस की मौजूदगी के, एक आरोपी के घर में घुसे और वहां की महिलाओं के साथ अपमानजनक भाषा में बात की। वे महिलाओं को धमकाते हुए कहते हैं, “तुम्हारे बाप के गुलाम हैं क्या? तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं क्या? बेशर्म बेहया हो क्या? अब अगर पेश नहीं हुआ तो तुम्हारे घर पर बुलडोजर चला देंगे। तुम्हें आराम से रोटी नहीं खाने देंगे।” 

चंद्रशेखर आज़ाद ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि यह तथाकथित बुलडोजर वाला न्याय आतंक और तानाशाही का प्रतीक बन गया है। उन्होंने यूपी डीजीपी से इस मामले को संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की। 

घटना के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस के इस व्यवहार को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं, और लोग पुलिस के इस रवैये की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़