Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

GST पंजीयन जागरूकता के लिए देवरिया राज्य कर विभाग द्वारा मेगा सेमिनार का आयोजन

44 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया भाटपार रानी स्थित निर्मल मैरिज लॉन में एक मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य व्यापारियों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) पंजीयन और रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना था।

इस आयोजन का नेतृत्व राज्य कर विभाग, देवरिया द्वारा किया गया था और इसमें देवरिया तथा गोरखपुर मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को GST पंजीयन के लाभ और इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया को समझाना था। व्यापारियों को बताया गया कि GST पंजीयन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसे घर बैठे ही पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही, GST रिटर्न दाखिल करने के महत्व और इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

सेमिनार के दौरान, मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में भी चर्चा की गई, जिसमें व्यापारियों को इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। यह योजना व्यापारियों के लिए सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यापारी और अधिकारी उपस्थित रहे। देवरिया के डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल, गोरखपुर मंडल की अपर आयुक्त ग्रेड 1 श्रीमती ज्योत्स्ना पांडेय, और संयुक्त आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सोनी इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे थे। इसके अलावा, कार्यक्रम में श्री वीरेन्द्र जायसवाल, अशोक जायसवाल, राजेश श्री, ब्रह्मदेव सिंह, श्री अजीत, अंकित, हेमंत शाही जैसे प्रमुख व्यापारियों ने भी भाग लिया।

इस आयोजन की योजना और संचालन में डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल और अधिवक्ता श्री संतोष कुमार मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके साथ असिस्टेंट कमिश्नर बालक राम, राज्य कर अधिकारी, अधिवक्ता नितिन जी, दिनेश कुमार, और दुर्गेश कुमार ने भी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस तरह, यह सेमिनार व्यापारियों के लिए ज्ञानवर्धक और उपयोगी सिद्ध हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़