Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया में 6 नए अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन, शहरवासियों को घर के पास मिलेगा बेहतर इलाज

100 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी सुलभ और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, शनिवार को जनपद में 6 नए अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भुजौली कॉलोनी स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर के अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।

इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बीपी, शुगर जैसी बीमारियों के साथ-साथ अन्य 40 से 50 प्रकार की दवाएं और 10 प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे शहरी क्षेत्र के निवासियों को घर के नजदीक ही उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।

सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा कि इन नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के शुरू होने से अब शहर के लोगों को अपने इलाके में ही बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पहले जिले में सिर्फ तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर ही संचालित हो रहे थे, जो रामनाथ, चकियावा और सोमनाथ में स्थित थे। अब जिले में भुजौली आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर, देवरिया खास (पश्चिमी), जिला जेल के पास दानोपुर, भीखमपुर रोड अम्बेडकर नगर, कांशीराम आवास मेहड़ा बाहर, अली नगर शुगर मिल ग्राउंड अबूबकर नगर उत्तरी में नए अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित होंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने बताया कि इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए फार्मासिस्ट, एलटी, स्टाफ नर्स, वार्डबॉय और स्वीपर की तैनाती की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि इन केंद्रों पर गर्भावस्था और शिशु जन्म देखभाल, नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं, अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और ओपीडी जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इस शुभ अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. आरपी यादव, डॉ. विनीत, डॉ. निहारिका, डीपीएम पूनम, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, कालेश्वर राय समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़