ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
कानपुर में आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा विधायक राजेश चौधरी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा विधायक को जूते से मारने की बात कही, जिसके बाद उनके इस बयान की चारों ओर आलोचना हो रही है।
मामला तब शुरू हुआ जब भाजपा विधायक और प्रवक्ता राजेश चौधरी ने एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित बयान दिया।
चौधरी ने कहा कि मायावती यूपी की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रही हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाना भाजपा की एक बड़ी गलती थी। जब एंकर ने उनसे पूछा कि कहीं वे भावनाओं में बहकर यह बात तो नहीं कह रहे हैं और चाहें तो अपनी बात वापस ले सकते हैं, तो चौधरी ने अपने बयान पर अड़े रहते हुए इसे सत्य बताया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ऐसे विधायक को जूते से पीटना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के कुछ नेता अपनी हैसियत से ज्यादा बोलने लगे हैं और उनके दिमाग खराब हो गए हैं।
चंद्रशेखर ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि उनके बयानों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बहन जी (मायावती) हमारी नेता और आदर्श हैं, और उनके सम्मान में किसी तरह के अपमानजनक शब्द कहे जाने पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के लोग उससे हिसाब-किताब करेंगे।
चंद्रशेखर आजाद के इस बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है, और विपक्षी दलों ने इस बयान की निंदा की है। वहीं, भाजपा नेताओं ने इसे उकसाने वाला और अस्वीकार्य बताया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."