अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के चौकी प्रभारी अभय कुमार का घूस लेते हुए एक वीडियो शुक्रवार की सुबह इंटरनेट पर तेजी से फैल गया। इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले की जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
वीडियो में देखा गया कि चौकी प्रभारी अभय कुमार चौकी में कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान किसी मामले में पैसों के लेन-देन की बात हो रही थी। एक व्यक्ति ने उन्हें एक कागज दिया, जिसमें पैसे रखे हुए थे। चौकी प्रभारी ने इस कागज को मोड़कर अपनी मेज के पास रख लिया, ताकि किसी को शक न हो।
यह मामला पुलिस अधिकारियों के ध्यान में आते ही उन्होंने जांच शुरू कर दी। कुछ ही समय बाद, अभय कुमार को उनके पद से निलंबित कर दिया गया।
विजिलेंस की हो रही ताबड़तोड़ के चलते दारोगा साहब का घूस लेने का नया तरीका…
प्रयागराज के सुभाष चौराहा चौकी इंचार्ज अभय कुमार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल…#Prayagraj #UPNews #UttarPradeshNews @igrangealld @Uppolice pic.twitter.com/7XHCCZ2HEy
— 𝑨𝒃𝒉𝒊𝒔𝒉𝒆𝒌 𝑷𝒂𝒏𝒅𝒆𝒚 (@abhipandey7785) August 30, 2024
यह घटना जिले में पिछले 15 दिनों में दूसरा ऐसा मामला है। इससे पहले नवाबगंज थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को भी एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उन्होंने एक मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की थी। इस पर फाफामऊ थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह घटनाएँ पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की बढ़ती समस्या को उजागर करती हैं, जिससे निपटने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."