इरफान अली लारी की रिपोर्ट
अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपनी पहचान बदलकर एक संगठित अपराध गैंग चलाया और लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूले।
मूल रूप से बागपत जिले की रहने वाली सोनिया देवी ने करीब 10 साल पहले फैजगंज के राहुल से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद, उसका संबंध एक मुस्लिम युवक से हो गया, जिसके बाद उसने अपना नाम बदलकर सोनी रख लिया और मुस्लिम बन गई।
इसके बाद उसने एक गैंग बनाया, जिसका उद्देश्य लोगों को फर्जी छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे मामलों में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलना था।
अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मकसूदपुर में रहने वाले डॉ. बिलाल, जो जोया रोड पर मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक और बीयूएमएस डॉक्टर एसोसिएशन अमरोहा के अध्यक्ष हैं, इस गैंग का शिकार बने।
13 जून 2024 को जोया निवासी एक महिला और सिनौरा गांव के डॉ. कासिम ने डॉ. बिलाल को उनकी कुछ कथित आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाईं और उन पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर पैसों की मांग की।
सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए, डॉ. बिलाल ने उनकी मांग पूरी कर दी, लेकिन इसके बावजूद 15 जून को महिला ने डॉ. बिलाल और उनके दोस्त डॉ. फरियाद के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
हालांकि, शाम को महिला ने अपने साथियों के साथ समझौता कर लिया और शिकायत वापस ले ली। लेकिन 18 जून को डॉ. कासिम और उसके सहयोगियों ने डॉ. बिलाल की कथित आपत्तिजनक ऑडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।
इसके बाद, 30 जून को उस महिला ने डॉ. बिलाल और उनके साथी के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।
महिला ने ब्लैकमेलिंग की योजना के तहत अस्पताल के संचालक से 7 लाख रुपये वसूले। जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तो पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई और जांच के बाद इस संगठित अपराध का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस ने गैंग के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपी महिला सोनी उर्फ सोनिया देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि महिला ने पैसे की मांग की थी और उसके खिलाफ सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूत मिले हैं, जिसमें वह पैसे गिनते और धमकाते हुए दिख रही है। इन सबूतों के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."