Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक रात, 7 हजार और मौज मस्ती का गंदा खेल… . ऐसे किया पुलिस ने फंडाफोड

54 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने एक पेइंग गेस्ट हाउस (PG) की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली कि इस PG हॉस्टल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक डमी ग्राहक भेजा, और उसके अंदर जाते ही पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 लड़कियों को इस अवैध धंधे से बचाया और एक ग्राहक को पकड़ा। यह ग्राहक एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। पुलिस ने जब पूरे PG की तलाशी ली, तो वहां से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। 

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने हॉस्टल की मालकिन और 4 अन्य पुरुषों को भी गिरफ्तार किया। ये सभी एक कमरे में बैठे हुए लड़कियों की डील कर रहे थे। पुलिस ने लड़कियों को तुरंत अस्पताल भेजा और आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। 

लड़कियों से जब मेडिकल के बाद पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उन्हें इस धंधे में कैसे फंसाया गया और उनसे क्या-क्या कराया गया। 

लड़कियों ने खुलासा किया कि इस सेक्स रैकेट का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा था। हर रात कई ग्राहक हॉस्टल में आते थे। इन लड़कियों ने बताया कि वे केवल चार लड़कियां ही नहीं, बल्कि अलग-अलग शहरों में इसी तरह से कई लड़कियां इस धंधे में लगी हुई हैं। ग्राहकों के साथ डीलिंग व्हाट्सऐप के माध्यम से की जाती थी, जहां उन्हें लड़कियों की फोटो दिखाकर पसंद कराई जाती थी। 

ग्राहकों से एक रात के 5 से 7 हजार रुपये वसूले जाते थे। लड़कियों ने बताया कि वे इस हॉस्टल में काम की तलाश में आई थीं, लेकिन उन्हें ज्यादा पैसे देने का लालच देकर इस धंधे में धकेल दिया गया। इतना ही नहीं, एक दिन हॉस्टल की मालकिन ने लड़कियों की अश्लील क्लिप बना ली और इस क्लिप को वायरल करने की धमकी देकर उन्हें जबरन इस धंधे में शामिल किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने इस मामले की पुष्टि की और कहा कि लड़कियों के बयान से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जो इस मामले की जांच में सहायक होंगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़