Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मालगाड़ी और रेल इंजन के बीच आमने-सामने हुई टक्कर, पटरी से उतरा इंजन

58 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

रायबरेली जिले में स्थित एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) संयंत्र में सोमवार रात को एक दुर्घटना हुई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब कोयला उतारकर लौट रही एक मालगाड़ी एक रेल इंजन से टकरा गई। इस घटना की जानकारी मंगलवार को एनटीपीसी परियोजना के एक अधिकारी द्वारा दी गई।

एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी, कोमल शर्मा ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, टक्कर के कारण रेल ट्रैक को नुकसान पहुंचा, जिसकी मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि घटना तब हुई जब सोमवार को कोयला संयंत्र में कोयले की रैक आई थी, जिसे देर रात तक खाली कर दिया गया। जब मालगाड़ी वापस लौट रही थी, तब थोड़ी ही दूर जाने के बाद उसकी टक्कर एक रेल इंजन से हो गई।

इस टक्कर के परिणामस्वरूप इंजन पटरी से उतर गया। घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी के अधिकारी और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवान मौके पर पहुंच गए। 

मंगलवार को एनटीपीसी की ओर से रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू किया गया, ताकि इंजन को पुनः पटरी पर लाया जा सके और संयंत्र की गतिविधियां सामान्य हो सकें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़