Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 10:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बारिश ने कहर बरपाया ; दादी के साथ सो रही दो अबोध बच्चियों पर भरभरा कर मौत बनकर दीवार आ गिरी….

10 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दीवार गिरने से उसमें दबकर 55 वर्षीय एक महिला और उसकी पोतियों की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि घटना जयनगर थाना क्षेत्र के करतमा गांव में सोमवार शाम की है और मृतकों की पहचान धनमतिया दास (55) और उनकी पोती बिजली (तीन) और सुहानी (दो) के रूप में हुई है।

दरअसल, हादसा जयनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर करतमा में हुआ है। 2 बच्चियां अपनी दादी के साथ घर पर थीं। जबकि माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। 

दादी की उम्र 53 साल और बच्चियों की उम्र 2.5 और 1.5 साल बताई जा रही है। जांच में पता चला है कि बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी। जिसके गिरने से तीनों उसके नीचे दब गए। 

दबने के कारण तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद बच्चों के पिता ने पड़ोसियों की मदद से तीनों को पड़ोसी सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PM आवास में नहीं मिला मकान

ग्रामीणों का कहना है कि सचिन दास का परिवार वर्षों से कच्चा मकान बनाकर रह रहा है। कई बार PM आवास के लिए आवेदन कर चुका है, लेकिन न उसके मां के नाम से और न ही उसके नाम से घर मिला। ऐसे में आज बड़ा हादसा हो गया।

हालांकि सरपंच का कहना है कि उसके कार्यकाल में आवेदन नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़