जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर बीते 24 घंटों में 4 सेंटीमीटर घटा है, जिससे वहां के देवारावासियों ने राहत की सांस ली है। घाघरा नदी वर्तमान में खतरा बिंदु से 26 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। रविवार शाम को घाघरा का जलस्तर 71.46 मीटर पर था, जो सोमवार शाम 4 बजे घटकर 71.42 मीटर पर आ गया।
इस जलस्तर में कमी के कारण भदौरा, बांका, चक्की हाजीपुर, भदौरा नैनीजोर, शाहडीह, भदौरा मकरंद, जमुआरी, और शिवपुर जैसे एक दर्जन गांवों में पानी का स्तर घटा है, जिससे वहां के लोगों को राहत मिली है। हालांकि, जल स्तर कम होने के बाद भी कीचड़ के कारण इन गांवों में आवागमन में असुविधा हो रही है।
प्रशासन ने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी जारी है। इस बीच, घाघरा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में कटान हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके।
घाघरा नदी का जलस्तर कम होने के बाद भी बाढ़ खंड विभाग के कर्मचारी बांधों की मरम्मत और निगरानी में लगे हुए हैं। इस घटनाक्रम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों और प्रशासन को कुछ हद तक राहत मिली है, लेकिन तटवर्ती इलाकों में कटान की समस्या अब भी बनी हुई है।
Author: Desk
'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।