Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

रक्षाबंधन पर यहाँ की महिलाओं ने ऐसे किया पारंपरिक खुशी का इजहार

86 पाठकों ने अब तक पढा

शिव कुमार की रिपोर्ट

बमियाल/दीनानगर : राखी का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है। रक्षा बंधन पर बहन चाहे कहीं भी हो वह अपने भाई को राखी बांधने आती है, लेकिन फौजी भाई रक्षा कर रहे हैं। फौजी भाई देश की सरहदों पर अपने सख्त ड्यूटी के कारण अपनी बहनों से दूर हैं इसलिए जीरो लाइन पर स्थित सिंबल स्कोल गांव की महिलाओं ने फौजी भाइयों को राखी बांधी। वहीं शहीद परिवार सुरक्षा परिषद की ओर से उन्होंने अपने साथियों के साथ 1971 के युद्ध में शहीद हुए वायरलेस ऑपरेटर कंवलजीत के स्मारक पर राखी बांधी। 40 साल पहले शहीद की बहन की मौत के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा।

जिस कारण राखी बांधने आई महिलाओं ने शहीद स्मारक पर राखी बांधकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस बारे में बात करते हुए राखी बांधने आई महिला ने आंखों में आंसू भरते हुए कहा कि आज वह अपने फौजी भाइयों को राखी बांधकर बहुत खुश है और इस परंपरा को कायम भी रख रही हैं। इसकी शुरुआत 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए कमलजीत की बहन ने उनके स्मारक पर राखी बांधकर की थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं परिषद सदस्य उपस्थित थे।

Author:

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।

लेटेस्ट न्यूज़