Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

ससुर ने बहू का रेत डाला गला, वजह सामने आई तो दंग रह गए सब

59 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ससुर ने अपनी ही बहू का गला उस्तरे से रेत दिया और उसे रास्ते में फेंककर फरार हो गया। यह घटना बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला पिछले दो साल से अपने पति से अलग रह रही थी और अपने ससुर के साथ खुर्जा में रह रही थी। यह घटना तब हुई जब ससुर को अपनी बहू के किसी अन्य व्यक्ति के साथ चले जाने पर गहरा आघात पहुंचा। इसी गुस्से में आकर ससुर ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। वहीं, पीड़िता का बयान भी सामने आया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष का पूरा परिवार उसे मारना चाहता है। उसने कहा कि उसकी सास, देवर और ससुर उसे जान से मारने की साजिश रच रहे थे। पीड़िता के अनुसार, ससुर ने उसकी गर्दन पर हमला किया और वह किसी तरह से वहां से भाग निकली।

यह घटना न केवल समाज में व्याप्त हिंसा की ओर संकेत करती है, बल्कि रिश्तों में बढ़ती दरार और आपसी विश्वास की कमी को भी उजागर करती है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़