Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 6:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने किया ये हाल कि माँ हो गई बेहाल

53 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। रस्सी से बांधकर युवक की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

युवक की मां ने पुरानी रंजिश में बेटे को बांध कर पिटाई करने का आरोप लगाया है। वहीं चर्चा है कि युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, जहां उसके परिजनों ने उसे बंधक बनाकर शुक्रवार की रात पिटाई कर दी थी।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक प्रेमिका से मिलने क्षेत्र के एक गांव में गया था। जहां प्रेमिका के घर वालों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवक को तखत में रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की। रात में पिटाई से चिल्लाने पर युवक की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई।

उधर शनिवार को युवक की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनका बेटा शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे अपने दोस्त के घर से गांव के रास्ते से आ रहा था। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उसे मारपीटा और रस्सी से बांधकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने मां की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़