Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 4:26 pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को दी 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

132 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिसे जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, एडीजे श्री मृदांशु कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय सहित बार संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने देखा।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जनपद के 14 दिवंगत अधिवक्ताओं के विधिक आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए की धनराशि का चेक प्रदान किया। जिन लोगों को चेक प्रदान किया गया उनमें दिवंगत अधिवक्ता अजय कुमार, ओंकार नाथ त्रिपाठी, शेषनाथ मिश्र, मुन्ना लाल यादव, धनंजय सिंह, देवेश कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार मणि, अरुण कुमार पांडेय, अनिल कुमार राय, शिवरतन पांडेय, संजय मणि त्रिपाठी, सत्यनारायण यादव, नफीस अहमद चिश्ती के विधिक आश्रित शामिल हैं। अधिवक्ताओं ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सिंहासन गिरि, संजय मिश्रा, अजय उपाध्याय, डीजीसी नवनीत मालवीय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

आज लखनऊ के लोक भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जहां जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, एडीजे श्री मृदांशु कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय के साथ-साथ बार संघ के पदाधिकारी और अधिवक्ता भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने दिवंगत अधिवक्ताओं के विधिक आश्रितों को पाँच-पाँच लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए। जिन अधिवक्ताओं के आश्रितों को यह सहायता राशि दी गई, उनमें अजय कुमार, ओंकार नाथ त्रिपाठी, शेषनाथ मिश्र, मुन्ना लाल यादव, धनंजय सिंह, देवेश कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार मणि, अरुण कुमार पांडेय, अनिल कुमार राय, शिवरतन पांडेय, संजय मणि त्रिपाठी, सत्यनारायण यादव और नफीस अहमद चिश्ती शामिल हैं।

इस सहायता राशि के लिए अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सिंहासन गिरि, संजय मिश्रा, अजय उपाध्याय, डीजीसी नवनीत मालवीय के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."